¡Sorpréndeme!

महिला को परेशान कर रहे युवक को पहले चप्पलों से पीटा

2019-12-27 22 Dailymotion

बड़वानी. बगुद गांव में एक महिला ने पति और परिजनों के साथ मिलकर युवक की जमकर पिटाई की। चप्पल से पीटने के बाद परिजनों ने उसका आधा सिर भी मूंड दिया। महिला के पति का आरोप है कि युवक पत्नी को कॉल कर परेशान कर रहा था।समझाने के बाद भी नहीं माना तो उसको सबक सिखाया।